Site icon

पुजारियों ने दिया धरना

जयपुर । मंदिर डोली माफी की भूमि में खातेदारी और काश्ताकारी अधिकार की मांग को लेकर पुजारी आंदोलन पर उतर आए हैं। सरकार के इन जमीनों को नीलाम करने के निर्णय के विरोध में अखिल राजस्थान पुजारी महासभा 17 अक्टूबर को उद्योग मैदान पर धरना देगी। इनका कहना है कि पहले सरकार ने पुजारियों को डोली भूमि से बेदखल करके मंदिर के नाम जमीन की रजिस्ट्रियां कर दी। उसके बाद रेवन्यू रिकॉर्ड में भी नाम नहीं रखा। लिहाजा अपने हक के लिए वो आंदोलन करने जा रहे हैं।


Exit mobile version