निगम को सफाई के लिए अगल से बजट मिलने के बाद भी काम नहीं हो रहे। लोग परेशान हैं। बदहाल सफाई व्यवस्था से नाराज लोगों का गुस्सा अब निगम कार्यालय और अधिकारियों पर फूटने लगा है। गन्दगी और सीवर लाइने जाम होने से परेशान वार्ड 53 और 59 में लोगों ने निगम के जोन कार्यालय मे प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान जब कोई अधिकारी वहां नहीं आया तो गुस्साए लोगों ने आयुक्त के कमरे में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इनका आरोप था कि पिछले दस दिनों से इलाके में कचरा उठाया ही नहीं गया, जिससे पूरे इलाके में बीमारियां फैल रही है। वहीं व्यपारियों ने दड़ा मार्केट में भी सफाई नहीं होने के कारण प्रदर्शन किया।