उत्तरी ग्रीड के 9 राज्यों में रविवार रात 2.15 बजे बिजली गुल हो गई। राजस्थान सहित दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। केन्द्रीय उर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि बिजली का फाल्ट आगरा के पास मिला है। एनटीपीसी ने कहा है कि दोपहर दो बजे तक पूरी तरह बिजली बहाल हो पाएगी। गौरतलब है कि करीब बीस साल बाद ऐसा हुआ जब नॉर्दर्न ग्रिड फेल हुई है। बिजली गुल हो जाने से राजस्थान के लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात में बिजली जाने से लोग गर्मी से बेहाल रहे। जब सुबह उठे तो पानी की समस्या से दो चार होना पड़ा। जयपुर के अधिकांश इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हो पाई। बहुमंजिला इमारतों में पानी नहीं चढ़ पाया। हालांकि जयपुर में सुबह 9 बजे बिजली बहाल हो गई लेकिन जोधपुर, अजमेर और सिरोही में बिजली नहीं आ पाई है।