डीलर मार्जिन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर 1 व 2 अक्टूबर को राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप डिपो से पेट्रोल और डीजल की खरीद नहीं करेंगे। इस कारण दोनों दिन पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो सकती है। इन दो दिनों में पेट्रोल पंप पर उपलब्ध डीजल पेट्रोल ही बेचा जाएगा। पंप मालिकों के इस कदम से 3.02 करोड़ लीटर डीजल और 30 लाख लीटर पेट्रोल की यानी करीब 170 करोड़ रुपए बिक्री प्रभावित होगी। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई का कहना है कि केंद्र सरकार से डीलर मार्जिन बढ़ोतरी के मामले में कई बार बात की गई। लेकिन मार्जिन नहीं बढ़ाया गया। इस मामले पर गठित अपूर्व चंद्रा कमेटी ने अपनी रिपोर्ट जनवरी 2011 में केंद्र सरकार को सौंप दी। लेकिन इसकी सिफारिशें सरकार आज तक लागू नहीं कर पाई। मार्जिन बढ़ाने की मांग को लेकर वे 1 व 2 अक्टूबर को डिपो से पेट्रोल डीजल की खरीद नहीं करेंगे। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्टॉक रहने तक पेट्रोल डीजल की बिक्री जारी रहेगी।