सरेराह सर्राफा व्यवसायी के मर्डर और लूट की घटना के बाद से राजस्थान के दौसा में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। घटना के विरोध में व्यापारियों ने शनिवार सुबह से बाजार बंद करवा दिए हैं और जयपुर-आगरा हाइवे पर जाम लगा दिया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनाती से दौसा छावनी में तब्दील हो चुका है और आम जन-जीवन पूरी तरह से ठप हो गया है। उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार रात सरेराह सर्राफा व्यवसायी राममनोहर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने व्यवसायी का जेवरात से भरा बैग लूट लिया था और इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद से समूचे दौसा में जबर्दस्त तनाव फैल गया। दौसा के राजकीय अस्पताल में भी हजारों लोगों की भीड़ जुटी।