अब याद आई मुख्यमंत्री को
विपक्ष पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहा था। गहलोत बाढ न होने की बात कह कर बच रहे थे लेकिन अब सोनिया गांधी तक के जयपुर आने की खबर सुन गहलोत साहब को अतिव़ष्ठि पीडितों की याद आही गई। मदरामपुरा जयपुर का वही इलाका है जहां 21 अगस्त को हुई तेज बारिश के बाद से पानी भरा है। यहां राज्यपाल सहित कई अन्य नेता दौरा कर चुके हैं लेकिन गहलोत इस इलाके में एक बार भी नहीं आए। मंगलवार देर रात जब यह पता चला कि सोनिया गांधी गुरुवार को अपने बाड़मेर दौरे के बाद जयपुर भी आएंगी तो गहलोत ने बुधवार सुबह ही मदरामपुरा का दौरा किया। अतिवृष्टि के बाद मुख्यमंत्री गहलोत पहली बार किसी भी प्रभावित स्थल पर पहुंचे हैं। गहलोत ने कहा कि वे जानबूझकर ही नहीं गए, बल्कि यहां बैठकर पूरे राजस्थान में उत्पन्न स्थिति में व्यवस्था करने में जुटे रहे। विपक्ष एक बार िफर से गहलोत को कटघरे में खडा करने के लिए तैयार है।
Leave a Reply