Site icon

सरकारी स्‍कूल का छज्‍जा गिरा

शहर के सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। अभी हाल ही में हुई बारिश से सी स्कीम रमेश मार्ग स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल का छज्जा गिर गया। गनीमत रही कि उस समय स्कूल के बच्चे छज्जे के नीचे नहीं थे। पिछले दिनों मालवीय नगर के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में भी बारिश का पानी भर गया था। इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के जर्जर सरकारी स्कूलों का सर्वे कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक यह सर्वे भी पूरा नहीं हो पाया है। स्कूल की स्थिति जर्जर हो चुकी है। यहां डर के मारे बच्चे पढऩे ही नहीं आते। ऐसी स्थिति में नगर निगम या शिक्षा विभाग को स्कूल के भवन को सही कराने के लिए कदम उठाने चाहिए। वर्ना इसका भवन आसपास के लोगों की भी नींद हराम कर देगा।


Exit mobile version