मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अतिवृष्टि से प्रभावित मदरामपुरा का दौरा करने के बाद कहा कि सोनिया गांधी की यात्रा का लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब में कहा कि मंगलवार रात मैंने ढाई तीन घंटे बैठक कर इस बात पर विचार विमर्श किया कि कैसे अतिवृष्टि प्रभावितों को स्थाई रूप से बसाने का रास्ता निकाला जा सकता है। इसके लिए उन्होंने जयपुर के साथ-साथ अन्य प्रभावित स्थानों के जिला कलक्टरों को निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के कार्यो में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है और आम लोग भी इससे संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष को ऎसी घड़ी में राजनीति करने की बजाय वे लोगों का दुख दर्द बांटने में अपना हाथ बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है और उन्होंने न तो जिला कलक्टरों से कोई रिपोर्ट मांगी है और न ही उनके द्वारा केन्द्र को कोई रिपोर्ट भेजी गई है। यह सिर्फ मीडिया द्वारा फैलाई गई अफवाह है जो बेबुनियाद है।