अब तक वीकल ही काम का बहिष्कार करते नजर आए हैं लेकिन अब वकीलों से परेशान कर्मचारी बायकॉट की तैयारी में हैं। वकीलों की बदसलूकी से नाराज कलेक्ट्रेट कर्मचारी सोमवार को काम का बहिष्कार करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि वकील आए दिन अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करते हैं। ऐसे कलेक्ट्रेट में भय का माहौल है। गौरतलब है कि शुक्रवार को वकीलों ने एकल खिड़की के तहसीलदार के साथ धक्कामुक्की की थी। उसके बावजूद वकीलों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से कर्मचारी नाराज नजर आ रहे हैं।