Site icon

फीका फीका आंदोलन

दिल्ली में टीम अन्ना के सदस्यों को अनशन करते पांच दिन हो गए। जन्तर मन्तर पर अण्णा हजारे भी आंदोलन में शामिल हो गए। दिल्ली में भीड़ को लेकर कुछ भी दावे किए जा रहे हों लेकिन जयपुर में अब अन्ना के समर्थन में वो उत्साह नहीं रहा। विश्वास न हो तो उद्योग मैदान में चल रहे धरने पर पहुंच जाइए। हालांकि गरमी को इसका कारण माना जा सकता है लेकिन फिर भी कहा यही जाएगा कि बीते सवा साल में टीम अण्णा की साख में खासी कमी आई है।


Exit mobile version