विद्यार्थी मित्रों का धरना खत्म हो गया। सांसद महेश जोशी के आश्वासन पर वे धरने से उठे। पिछले पन्द्रह दिनों से शिक्षा संकुल पर नियमित करने की मांग को लेकर चल रहा विद्यार्थी मित्रों का धरना अब खत्म हो गया। सांसद महेश जोशी कर्मचारी नेता महेन्द्र चौधरी के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। जोशी ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है कि किसी भी विद्यार्थी मित्र को नहीं हटाया जाएगा। सांसद जोशी ने कहा कि नियमित करने का दावा वे नहीं कर सकते, लेकिन विद्यार्थी मित्रों की सेवा निरंतर रखी जाएगी। इधर विद्यार्थी मित्रों ने कहा कि अभी तो धरना समाप्त किया जा रहा है, लेकिन हमारी मुख्य मंाग नियमित करने की ही है। वो पूरी नहीं हुई तो फिर से आंदोलन करेंगे।