प्लान बनाना होगा
ग्राउंड वाटर लेवल की हालत बहुत खराब है। अब पृथ्वीराज नगर को बीसलपुर का पानी देना होगा वो भी योजना बना कर। जलदाय विभाग ने जेडीए को पृथ्वीराज नगर के लिऎ वाटर सप्लाई का डीटेल प्लान बनाने को कहा है। पीएचईडी के प्रमुख सचिव डॉ. पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि जयपुर शहर की 40 प्रतिशत से ज्यादा कॉलोनियां पीएचईडी से जुड़ी हुई नही हैं। ऎसे में यहां ग्राउण्ड वाटर से वाटर सप्लाई हो रही है। हालात ये हैं कि हम कुल रिचार्ज का 600 गुना पानी जमीन से दोहन कर चुके है।
Leave a Reply