डीएलसी दरों में बढ़ोत्तरी के विरोध में दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे वकीलों ने कहा कि जब तक बढ़ी दरें कम नहीं होंगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उधर वकीलों के बहिष्कार के चलते पंजीयक एवं मुद्रांक विभाग में रजिस्ट्री के काउंटरों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वकीलों का कहना है कि दरें कम करवाने के लिए सोमवार से स्थानीय एमएलए और एमपी का घेराव करेंगे।