हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से महारानी स्कूल में सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में स्कूल की छात्राओं को कंपनी के अधिकारियों ने गैस सिलेण्डरों से होने वाले हादसों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सिलेण्डरों के सुरक्षित इस्तेमाल और प्रमाणिकता संबंधी जानकारी भी छात्राओं को दीं। छात्राओं से सवाल भी पूछे गए। सही जबाव देने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।