मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया है। विपक्ष शहर में हुई अतिवृष्टि के मामले में प्रशासन और सरकार की फजीहत से नाराज होकर सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहता था। लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ इनकार कर दिया है। गहलोत ने मंगलवार को पीसीसी में हुए कार्यक्रम में कहा कि विपक्ष खामखां में मामले को तूल दे रहा है। प्रशासन ने बारिश के समय काफी अच्छा काम किया। प्रशासन को फेलियर बताना कतई सही नहीं है।