गंदगी से अटा परकोटा
कचरे को लेकर अब निगम के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है। दिल्ली रोड के डम्पिंग स्टेशन के पास की आबादी ने वहां कचरा डालने का विरोध किया है। इस कारण परकोटे में भारी बरसात के कारण फैला कचरा नहीं उठ पाया। दिल्ली रोड पर मीणावाला में बने कचरा स्टेशन में लोगों के विरोध के कारण नगर निगम ये कचरा डम्प नहीं कर पाया। निगम यहां दो जानों में आने वाले 25 वार्डों का कचरा डम्प करता है और बाद में ये कचरा मथुरादासपुरा में लिफ्ट कराया जाता है। लोगों का विरोध था कि भारी आबादी के बीच बने इस कचरा स्टेशन के कारण पूरे इलाके में बदबू और बीमारियां फैल रही है।
Leave a Reply