रेलवे प्रशासन 30 जुलाई से बीकानेर-हिसार और बीकानेर-चूरू ट्रेन शुरू कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मुख्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ललित बोहरा ने बताया कि बीकानेर हिसार सवारी ट्रेन 30 जुलाई से बीकानेर से प्रतिदिन 18.30 बजे रवाना होकर 0.05 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार हिसार बीकानेर सवारी ट्रेन हिसार से प्रतिदिन 1.25 बजे रवाना हो कर 08.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं चिड़ौद, सिवान, झूंपा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, पायली हाल्ट, राजलदेसर, परसनेऊ, शीतल नगर हाल्ट, बिग्गा बास रामसरा हाल्ट, बिग्गा, श्रीडूंगरगढ़, बेनीसर, सूंडसर, बेलासर हाल्ट, नापासर एवं गाढ़वाला स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। बीकानेर-चूरू ट्रेन 30 जुलाई से बीकानेर से प्रतिदिन 9.35 बजे रवाना होकर 13.25 बजे चूरू पहुंचेगी। इसी प्रकार चूरू बीकानेर यात्री ट्रेन चूरू से प्रतिदिन 13.55 बजे रवाना होकर 17.35 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में देपालसर, जुहारपुरा, मकड़ी नाथ नगर हाल्ट, मोलीसर, रतनगढ़, पायली हाल्ट, राजदेसर, परसनेऊ, शीतल नगर हाल्ट, बिग्गा बास रामसरा हाल्ट, श्रीडूंगरगढ़, बेनीसर, सूंडसर, बेलासर हाल्ट, नापासर स्टेशनों पर रहेगा।