सेक्टर वार्डन ही नदारद, कहां जमा कराएं फार्म
प्रशासन राशन कार्ड व्यवस्था को लेकर लाख दावे करे पर लोग परेशान हैं। यहां तक कि फार्म जमा करने के लिए सेक्टर वार्डन ही नहीं मिल रहे। शहर में नया राशन कार्ड बनाने के सिस्टम में अभी भी सुधार नहीं हुआ है। राशनकार्ड आवेदन फॉर्म जमा कराने में केवल तीन दिन बकाया है और कई इलाकों में शनिवार तक भी फॉर्म नहीं पहुंचे है। जबकि फॉर्म 31 जुलाई तक जमा होने है। वहीं जिन लोगों के पास फॉर्म पहुंच गए है, उन्हें फॉर्म जमा कराने के लिए सेक्टर वार्डन को ढूंढना पड़ रहा है। कई इलाकों में सेक्टर वार्डनों ने दुकानदारों को फॉर्म देकर उन्हें ही एकत्रित करने का जिम्मा संभलवा दिया है। ऐसे में लोगों को ऐसे चिन्हित दुकानों पर फॉर्म देना पड़ रहा है। फॉर्म जमा होंगे या नहीं इसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है। लोगों का आरोप है कि कलेक्ट्रेट व रसद विभाग के कंट्रोल रूम से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। कई परिवारों को फार्म नहीं मिलने पर उनमें खासा रोष है। लोगों का कहना है कि उनके इलाके में लगाए सेक्टर वार्डनों की जानकारी व फोन नहीं नहीं है। ऐसे में उन्हें कहां ढूंढ़े? राशन कार्ड के आवेदन पत्रों की वितरण व्यवस्था को लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने भी कलेक्टर व जिला रसद अधिकारी यू.डी. खान से शिकायत की है। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। राशनकार्ड के लिए कंट्रोल रूम: राशनकार्ड संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
Leave a Reply