छाञों के लिए मुश्किल
राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी की आए दिन कोई न कोई शिकायत आती हैं अब पैरामेडिकल कोर्स में होने वाली देरी से छात्रों का भविष्य अंधकार में है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण न तो समय पर परीक्षाएं आयोजित होती है और ना ही परिणाम समय पर घोषित हो रहा है। छात्रों का कहना है कि नवंबर 2010 में डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन ईसीजी टेक्नीशियन और डिप्लोमा इन एक्सरे टेक्नीशियन पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था। प्रथम वर्ष की परीक्षा 22 माह बाद 15 जून 2012 को लगी थी। लेकिन अभी तक परीक्षा परिणाम नहीं आने से आगे के पाठ्यक्रम में देरी की संभावना है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि दो साल के पाठ्यक्रम में तीन साल से अधिक लगने की संभावना है। इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद बिहाणी का कहना है कि परिणाम जल्दी ही घोषित कर दिया जाएगा।
Leave a Reply