Site icon

दिन दहाडे बडी चोरी

एक बार ि‍फर कमिश्‍नरेट की पुलिस अचरज में है। दिन दहाडे चोरी की बडी वारदात से शहर सकते में है। बनीपार्क जयसिंह हाईवे पर कमल अपार्टमेंट में बुधवार दोपहर बैंक मैनेजर के सूने फ्लैट में सात लाख नगदी व जेवर चोरी हो गए। वे सुबह पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे ट्रेन से अजमेर गए थे। रात 1 बजे वापस लौटे तो फ्लैट के ताले टूटे हुए और कमरे में अलमारी का सामान बिखरा हुआ मिला। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के लिए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। सुरक्षाकर्मियों के बावजूद फ्लैट में चोरी होने से वहां रहने वाले दहशत में भय समा गया है। पुलिस ने बताया कि वारदात के शिकार गंगापुर सिटी निवासी राजेंद्र प्रसाद खंडेलवाल कमल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 106 में किराए से रहते हैं। वे संसार चंद्र रोड स्थित एसबीबीजे बैंक में मैनेजर हैं। वे पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह 10 बजे पत्नी अनुपमा और बेटी राज प्रिया के साथ अजमेर गए थे। तीनों रात एक बजे वापस लौटे तो फ्लैट का मेनगेट खुला और लाइटें जली हुई मिली। वे अंदर गए तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखी स्टील की अलमारी का सामान बिखरा हुआ मिला।


Exit mobile version