पुलिस कंट्रोल रूम में झूठी सूचना देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। कैलाश उर्फ राहुल ने रात सवा तीन बजे कंट्रोल रूम में फोन किया और सूचना दी कि एमआई रोड के होटल आकाशदीप के कमरा नम्बर 207 में चार लड़के हैं। इनके पास गन है और इनकी गाड़ी में बम है। कंट्रोल रूम की सूचना पर विधायकपुरी पुलिस और पीसीआर में तैनात जवानों ने होटल में दबिश दी। चारों युवकों के सामान और गाड़ी की तलाशी ली। उनके पास से जब कुछ बरामद नहीं हुआ तो पुलिस ने कंट्रोल रूम में आए फोन को ट्रेस किया। ये फोन कैलाश का था। कैलाश ने झूठी सूचना देकर अपने दोस्तों को परेशान करने के लिए ऐसा किया था।