सिंधी समाज के लिए बुधवार का दिन अच्छा नहीं रहा। सड़क हादसे में समाज के तीन संतों का निधन हो गया। इससे समाज में शोक की लहर है। ये संत गुजरात के थे। जैसे ही इनके निधन का समाचार गुजरात पहुंचा, वहां से जयपुर के लिए भक्तगण रवाना हो गए। यहां जयपुर में भी समाज में शोक की लहर रही। चाकसू-दूदू हाईवे पर बुधवार सुबह कार और ट्रक की हुई जबरदस्त भिड़ंत में सिंधी समाज के इन तीन संतों की मौत हो गई। चालक इस हादसे में घायल हो गया। ये सभी बड़ौदा से अमरापुरा धाम आ रहे थे। मृतकों में बड़ौदा के स्वामी अशोक प्रकाश, सूरत के संत राजू प्रकाश महाराज और फरीदाबाद के संत किशोरजी शामिल हैं।