चूरू के किसानों की फसल बीमा योजना के तहत अटकी करोड़ों की राशि के मामले में सरकार ने जांच कमेटी का गठन किया है। कृषि मंत्री हरजीराम बुरड़क ने बताया कि विभाग के अधिकारी पीडि़त किसानों के घर-घर जाकर दस्तावेज जांचेंगे। उसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि जांच में अगर बीमा कंपनी की गलती मिली तो कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने पिछले 6 महीने से चूरू के किसानों की खरीफ फसल बीमा के करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया।