Site icon

सोमवार को जारी होगी सूची

जिला परिषद की ओर से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (सेकेंड लेवल) परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट सोमवार शाम तक जारी कर दी जाएगी। इसके बाद शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों को लेकर पिछले दो दिन से कंफ्यूजन में चल रही स्थिति साफ हो जाएगी। गौरतलब है कि जिले में 400 पदों पर साढ़े छह हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। पंचायती राज विभाग के निर्देशों के बाद जिला परिषद ने शुक्रवार रात को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (सेकेंड लेवल) परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। लेकिन इस परिणाम में जिला परिषद ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के बजाए सभी अभ्यर्थियों की मेरिट सूची व अंक जारी कर दिए थे। ऐसे में अभ्यर्थी अपने अंतिम चयन को लेकर असमंजस की स्थिति में हो गए थे। पंचायती राज विभाग ने 29 अगस्त से पहले चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के लिए कहा है। ऐसे में जिला परिषद ने सोमवार को ही चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करने की तैयारी कर ली है। इसके बाद अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच के लिए बुलावा पत्र भेजा जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) करण सिंह ने बताया कि हमने 29 अगस्त से पहले चयनित अभ्यर्थियों की सूची निकालने का लक्ष्य रखा है। लेकिन सोमवार शाम तक इस सूची को जारी कर दिया जाएगा।


Exit mobile version