Site icon

8 की मौत

बांसवाड़ा मार्ग पर डूंगरपुर जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर सरकण मोड़ के पास जीप व ट्रोले के बीच भयंकर भिड़ंत में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 2 लोगों ने डूंगरपुर अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों में 4 महिलाएं, 3 पुरुष व 3 बच्चे हैं। वहीं दर्दनाक हादसे में 18 जने गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें डूंगरपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जानकारी के अनुसार रविवार शाम को एक ओवरलोड जीप सवारियां भरकर डूंगरपुर से सागवाड़ा की ओर जा रही थी। सरकण विकट मोड़ में सामने से आ रहे ट्रोले ने जीप को चपेट में ले लिया। जीप को भयंकर टक्कर मारी, जिससे जीप के परखच्चे उड़ गए। ट्रोला सामने की पहाड़ी से टकराकर रुक गया। जीप में सवार एक युवक घसीटकर ट्रोले के आगे गिरा, जिसकी मौत हो गई। मृतक एक महिला का पैर कटकर उसके शरीर से करीब 10 फीट दूर जा गिरा। दुर्घटना के बाद यात्री दूर-दूर जा गिरे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गए। एकत्रित भीड़ ने घायलों को बाहर निकालकर निजी वाहनों से डूंगरपुर अस्पताल ले गए। दुर्घटना में 8 जनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो जनों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राहुल जैन, जिला कलेक्टर पूनम, डीएसपी डूंगरपुर पीरसिंह राठौड़, सागवाड़ा डीएसपी नंदकिशोर वर्मा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।


Exit mobile version