राशनकार्ड एक अजब पहली बन गया है। रसद विभाग लाखों फार्म बांट चुका है फिर भी कम पड़ रहे हैं। अब फार्म जमा होने के बाद नई नई शर्तें जोड़ी जा रही हैं जिससे लोग परेशान हैं। लंबे इंतजार के बाद बन रहे नए राशन कार्ड की प्रक्रिया से लोगों परेशान हैं। शहर में 14 लाख फॉर्म बांटे जा चुके हैं, लेकिन फिर भी कई लोगों को अभी तक फॉर्म नहीं मिले। जिन्हें मिले हैं उन्हें जमा कराने की रसीदें नहीं मिल रही। वहीं किराएदारों के लिए राशनकार्ड प्रक्रिया बहुत जटिल है। मकान मालिक के दस्तावेज नहीं देना उनके लिए मुसीबत बन गया है। रसद विभाग के नित नए फरमानों से प्रक्रिया और जटिल होती जा रही है।