बारहवें दिन भी विद्यार्थी मित्रों का आंदोलन जारी रहा। गांधीगिरी की सिरीज में इस बार इन्होंने हाथों में कटोरा थामा और भीख मांगी। शिक्षा संकुल के बाहर भीख मांगने का क्रम इन्होंने दिनभर जारी रहा। दो धड़ों में बंट चुके विद्यार्थी मित्रों ने सरकार के दो मांगे मान लेने के झांसे को नकार दिया है। एक धड़े ने मंत्रियों के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने और रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी है, वहीं दूसरे धड़े ने घेराव और आमरण अनशन की चेतावनी दी है।