Site icon

छोटी देवी का निधन, मदेरणा पैरोल पर

वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता परसराम मदेरणा  की पत्‍्नी का देहांत हो गया है। इसी कारण भंवरी प्रकरण में जेल में बंद पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को तीन दिन की पैरोल पर मंगलवार को रिहा कर दिया गया। मदेरणा ने मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति मांगते हुए रिहा करने की अर्जी लगाई थी। इसके बाद मदेरणा  को तीन दिन की पैरोल पर रिहा किया गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदेरणा की पत्नी व भंवरी मामले के अभियुक्त पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा की माता छोटी देवी का मंगलवार सुबह जयपुर में निधन हो गया। महीपाल मदेरणा की ओर से उनके मां के निधान पर जयपुर जाने के लिए अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण मामलों की विशेष अदालत में आवेदन पेश कर एक माह के लिए अंतरिम जमानत मांगी गई। लेकिन विशेष न्यायाधीश गिरीश कुमार शर्मा ने अंतरिम जमानत अस्वीकार करते हुए मदेरणा को पुलिस अभिरक्षा में अपने मां की अंत्येष्टि में जयपुर ले जाने व तीये की बैठक के बाद पुन: जेल में लाने के आदेश दिए हैं।


Exit mobile version