Site icon

चलन में हैं आठ आना

यदि आप से कोई दुकान दार पचास पैसे का सिक्‍का लेने से मना कर दे तो आप आरबीआई में शिकायत कीजिए। क्‍योंकि ये सिक्‍का अभी भी चलन में है।  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने स्पष्ट किया कि 50 पैसे के सिक्के अभी भी चलन में हैं। आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक बी.एम. अग्रवाल ने बताया कि लगातार ये शिकायतें मिल रही हैं कि 50 पैसे के सिक्के के लेन-देन में परेशानी आ रही है। लोगों को यह भ्रम है कि इनका चलन बंद हो गया, लेकिन ऐसा नहीं है। 50 पैसे के सिक्के चलन में हैं। केवल 25 पैसे के सिक्के बंद हुए हैं। आरबीआई के तत्वावधान में पीएनबी की ओर से ग्राहकों व व्यापारियों के लिए एक दिन पहले बजाज नगर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में सिक्के वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में आरबीआई, जयपुर की क्षेत्रीय निदेशक दीपाली पंत जोशी और पीएनबी जयपुर मंडल प्रमुख, उप महाप्रबंधक पद्मनाभ डोगरा मौजूद रहे। जोशी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की समस्याओं के प्रति सजग है। इसी सिलसिले में जयपुर के बाजार में सिक्कों की कमी को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया।


Exit mobile version