मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस बुधवार को श्रद्धाभाव में मनाया गया। शहर के मंदिरों में इस अवसर पर मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक, विश्व की मंगल कामना एवं सुख-समृद्धि के लिए शांतिधारा के बाद अष्टद्रव्य से भगवान की सामूहिक पूजा की गई। इस मौके पर निर्वाण कांड के सामूहिक उच्चारण के बाद शाम को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। अघ्र्य एवं दीपक लेकर जयकारों के साथ मोक्ष कल्याणक अघ्र्य का सामूहिक उच्चारण किया गया। इसके बाद भगवान पाŸवनाथ के समक्ष निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही भगवान पार्श्वनाथ की आरती की गई। शहर में मालवीय नगर के दिगंबर जैन मंदिर, नारायण सिंह सर्किल पर भट्टारकजी की नसियां, तारों की कूट सूर्य नगर, सांगानेर के दिगंबर जैन मंदिर संघी जी सहित शहरभर के मंदिरों विभिन्न आयोजन हुए।
Leave a Reply