Site icon

गैस डीटेल जरुर दें

यदि आपने राशनकार्ड के लिए फार्म नहीं भरा है तो उसमें गैस कनेक्‍शन की सही सही जानकारी दीजिएगा। वरना आपका गैस कनेक्‍शन रदद हो सकता है। नया राशनकार्ड के आवेदन फॉर्म में गैस कनेक्शन की जानकारी देना जरूरी है। गलत जानकारी देने वालों का आवेदन फॉर्म व गैस कनेक्शन रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही भी होगी। प्रशासन ने फॉर्म में गैस कनेक्शन संबंधी प्रविष्टियां दर्ज करना जरूरी कर दिया है। शहर में राशनकार्ड के फॉर्म भरने व जमा कराने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सेक्टर वार्डनों को पूर्णतया सही भरे हुए फॉर्म ही लेने के निर्देश दिए है। ताकि बाद में लोगों को राशनकार्ड के लिए चक्कर नहीं काटने पड़े। राशनकार्ड के आवेदकों को राशनकार्ड बनवाने के लिए राशनकार्ड के फार्म के साथ-साथ नल, बिजली एवं टेलीफोन के बिल की फोटोकॉपी, आधार कार्ड, फोटो पहचान पत्र, आवास व मूल निवास प्रमाण पत्र, डाइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी लगानी होगी। सभी दस्तावेजों को स्वयं प्रमाणित करने होंगे। सेक्टर वार्डनों का कहना है कि प्रशासन के निर्देशानुसार बीपीएल, अंत्योदय, अन्नपूर्णा श्रेणी के आवेदकों के केवल उसी श्रेणी का आवेदन स्वीकार किया जाएगा। साथ ही जिन आवेदकों के वर्तमान में राशनकार्ड जारी हैं, उन्हें ही नए राशनकार्ड जारी होंगे। नए परिवारों का बीपीएल में चयन नहीं होगा।


Exit mobile version