एक बार फिर पति के गुस्से के कारण पत्नी को जान पर खेलना पड़ा। रविवार की रात ये हादसा हुआ एक दिन बच्चों की मां के साथ। हरमाड़ा थाना इलाके के चौप गांव में रविवार रात शराब के नशे में पति ने पत्नी को गोली मार दी। गोली पत्नी के पांव में लगी। परिजनों ने पचास वर्षीय प्रेमदेवी को एसएमएस हॉस्पिटल मेें भर्ती कराया। प्रेमदेवी और उसके पति गोपाललाल में आए दिन झगड़ा होता था। रविवार रात शिकार से लौटे गोपाल का पत्नी से खाना खाने की बात पर झगड़ा हुआ। गुस्से में गोपाल ने पत्नी पर फायर कर दिया। वारदात के समय इनके तीन बच्चे भी कमरे में ही थे, जो बाल-बाल बच गए। पुलिस ने गोपाल को हिरासत में ले लिया है।