शहर में तेज गर्मी के बावजूद आज से खुल रहे स्कूलों का विरोध अभिभावकों ने शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में पेरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने सोमवार को कलेक्टर से शिकायत की। अभिभावकों ने कलेक्टर से मांग की कि सभी स्कूलों को शिविरा पंचांग के अनुसार 2 जुलाई से ही खोला जाए। पेरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संयोजक दिनेश कांवट के नेतृत्व में अभिभावकों ने कलेक्टर से मुलाकात की। कांवट ने कहा कि सरकार की ओर से जारी शिविरा पंचांग में 2 जुलाई से स्कूल खोलने के आदेश हैं । निजी स्कूल संचालक इसका उल्लंघन कर 25 जून से ही स्कूल खोल रहे हैं। इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। ऐसे में जिला कलेक्टर से मांग की गई है कि वे सभी स्कूलों को 2 जुलाई से खोलने का आदेश दें, ताकि बच्चों को राहत मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में संध्या अग्रवाल, किरण अग्रवाल, कमल शर्मा सहित कई अभिभावक शामिल थे।