Site icon

गुर्जर सरकार से खफा

गुर्जरों ने दोहरा दिया है कि सरकार को अब और समय नहीं देंगे। यदि सितम्बर तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो फिर आंदोलन का परिणाम सरकार को भुगतना होगा। सोमवार को यहां सचिवालय में देवनारायण बोर्ड की बैठक हुई। यहां ऊंर्जा मंत्री जितेन्द्र सिंह और मुख्य सचिव सी के मैथ्यू समेत कई अधिकारी मौजूद थे। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला और उनके साथी बैठक के बाद सरकार पर गरजते हुए नजर आए।  हालांकि हथियार वापसी और स्कॉलरशिप के मुद्दे पर कुछ बातो में सहमति जता कर सरकार ने गुर्जरों को मनाने की कोशिश की।


Exit mobile version