दो मजदूर मिट्टी में धंसे
ज्योतिनगर थाना इलाके में एक निमार्णाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट निर्माण के दौरान मिट्टी ढह जाने से दो मजदूर घायल हो गए। हादसा इलाके के पंकज सिंघवी मार्ग पर हुआ। हादसा उस समय हुआ जब एसएमएस स्टेडियम के दक्षिण द्वार के सामने एक निर्माणाधीन इमारत ने बेसमेंट खुदाई का काम चल रहा था और करीब आठ मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थी। अचानक बेसमेंट के एक हिस्से की मिट्टी ढह गई। अचानक मिट्टी ढह जाने से बाकी मजदूर भाग निकले लेकिन दो मजदूर रामदयाल और शंभू मिट्टी में धंस गए।
Leave a Reply