यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सरकार पर आरोप लगाने वालों पर पलटवार किया है। धारीवाल ने नेता प्रतिपक्ष की चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि लंदन बैठ कर कौनसी जनता के आंसू पूछे जा रहे हैं। वहीं आखिरकार जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल को शहर की याद आ ही गई है। बारिश से हुई तबाही के तीसरे दिन धारीवाल अधिकारियों के लवाजमे के साथ प्रभावित इलाकों में गए और पीडि़त लोगों के हाल जाने। इस दौरान उन्होंने लो लाइन इलाकों में रह रहे परिवारों के पुनर्वास के आदेश भी दिए।