दिल्ली में जन लोकपाल बिल के समर्थन में एक बार फिर अनशन शुरू हो रहा है। इस बार टीम अन्ना के समर्थक अनशन पर बैठ रहे हैं। जयपुर में उनके समर्थन में अनशन होगा। उद्योग मैदान में बुधवार को धरना दिया जाएगा। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के प्रवक्ता प्रशांत कुमार ने बताया कि सुबह मानसरोवर से राजस्थान यूनिवर्सिटी तक वाहन रैली निकाली जाएगी। जयपुर में भी कई लोग अनशन पर बैठेंगे।