अपनी मांग मनवाने के लिए विद्यार्थी मित्र गांधीगिरी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कभी झाड़ू लगाना तो कभी सिर मुंडवाने का दौर जारी है। विद्यार्थी मित्रों ने रविवार को शिक्षा संकुल के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। नियमित करने की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से आंदोलन कर रहे विद्यार्थी मित्रों के महापड़ाव में रविवार को भीड़ और बढ़ गई। संघ के नेता नरेन्द्र चौधरी और अशोक सिहाग ने बताया कि प्रशासन ने पड़ाव की अनुमति 26 जून तक बढ़ा दी है। इसके बाद भी अगर मांगे नहीं मानी जातीं हैं, तो संकु ल पर पड़ाव अनवरत जारी रहेगा।