जयपुर से डबलडेकर ट्रेन पहली बार पच्चीस अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होगी। अब तक करीब सौ यात्रियों ने इस ट्रेन से पहली बार यात्रा के लिए टिकट बुक करा ली है। इससे पहले 24 अगस्त को इस ट्रेन को दिल्ली में रेलमंत्री मुकुल रॉय शुभारंभ करेंगे। 25 अगस्त की सुबह ये ट्रेन जयपुर से रवाना होगी। जयपुर और दिल्ली के बीच चलने वाली नॉन स्टोप ट्रेन भी आखिरी ट्रिप 24 अगस्त को लगाएगी।