आमेर में हुए उपद्रव में तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। युवती से छेड़छाड़ के बाद आमेर कस्बे की दुकानों में हुई तोडफ़ोड़ से नाराज व्यापारियों ने गुरुवार को दुकानें बंंद रखी। इस मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले आमेर में उस समय तनाव के हालात हो गए जब सुबह एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक की पिटाई कर दी। इससे नाराज दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने हो गए। विवाद बढऩे पर नाराज व्यापारी पुलिस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की। देर शाम तक पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया।