यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बीएड की सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। नया कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा। तेज बारिश के कारण यह निर्णय किया गया लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही अभ्यर्थियों पर भारी पड़ गई। असल में गुरुवार को बीएड का एग्जाम होना था, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कुछ घंटे पहले ही परीक्षा स्थगित कर दी। एनवक्त पर छात्रों को मालूम हुआ की तेज बारिश के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा स्थगित करनी थी तो एक दिन पहले ही कर देते। समय रहते उन्हें सूचना नहीं दी गई। इन कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।