मासूम को कत्ल करने के पीछे सिर्फ भावना प्रेम प्रसंग की थी। वो उसकी बहन पर नजर रखता था। उसकी सगाई तुड़ाने का उसने ये बहाना ढ़ूंढा की भाई को मार देते हैं, सगाई टल जाएगी। तीन दिन पहले ब्रह्मपुरी इलाके में हुई 11 साल के मासूम की हत्या की गुत्थी खुल गई है। पुलिस ने इस मामले में पड़ौसी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ज्ञानू सैनी गोविंद सैनी की बहन की सगाई रुकवाना चाहता था। वो पहले भी इसके प्रयास कर चुका था। जब सगाई की तारीख नहीं खिसकी तो उसने छोटे भाई की हत्या कर दी, ये सोच कर कि इससे तो सगाई टल ही जाएगी। पुलिस ने मृतक बच्चे की साइकिल की चाबी आरोपी ज्ञानू सैनी के पास से बरामद की है।