18 जुलाई को राजापार्क के रेस्टोरेंट में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव के लिए चंदा देने की मांग की थी। मना करने पर छात्रों ने रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़ कर दी थी। इसके विरोध में राजापार्क बंद रहा। व्यापारी रेस्टोरेंट में हुए तोडफ़ोड़ के विरोध में लामबंद हो गए। इन्होंने पुलिस प्रशासन को 90 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर व्यापारियों ने जयपुर बंद की चेतावनी दी है। सोमवार को राजापार्क व्यापार मंडल की ओर से बंद का आह्वान किया गया था। बंद के समर्थन में भाजपा नेता सुमन शर्मा, अशोक परनामी, घनश्याम तिवाड़ी भी धरने पर बैठे।