Site icon

गेहूं की रिकॉर्ड खरीद

रिकॉर्ड गेहूं खरीद से सरकार खुश है। इस बार सरकार ने पिछली बार के आंकड़ों को पीछे छोड़दिया है। प्रदेश में इस बार समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का रिकॉर्ड कायम हुआ है। पहली बार बोनस राशि देने से खरीद केन्द्रों पर किसानों की खासी भीड़ है। समर्थन मूल्य पर अभी तक करीब 19 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका है। खरीद का लक्ष्य तीस जून तक बीस लाख टन रखा गया है। पिछले साल साढ़े बारह लाख टन गेहूं खरीदा गया था। हालांकि एफसीआई के गोदामों में गेहूं रखने की जगह नहीं बची है। ये बात अलग है कि सरकार ये रिकॉर्ड तोड़ अपनी पीठ थपथापा रही है।


Exit mobile version