राजधानी के अमानीशाह नाले में बनी ऎरा ग्रुप हाउसिंग की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के ‘बी-ब्लॉक' के साउथ और नॉर्थ दोनों जोन शनिवार को विस्फोट से ध्वस्त कर दिए गए। 9 मंजिला इस बिल्डिंग को धराशायी करने में करीब 150-200 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। बिल्डिंग के सेंट्रल ब्लॉक के पिलर्स पर टेस्टिंग ब्लास्ट सफल रहने पर जेडीए और इंदौर से आई विशेष टीम ने बिल्डिंग के दोनों हिस्सों को बारी-बारी से 2 धमाकों में जमीदोज कर दिया। ब्लॉस्टिंग एक्सपर्ट सरवटे के अनुसार ई-ब्लॉक को ध्वस्त करने के बाद बिल्डिंग के ‘बी-ब्लॉक' को गिराने का काम भी बिना किसी जान-माल की क्षति के पूरा हो गया। इसके लिए शनिवार को दोपहर 1 बजे बिल्डिंग के सेंट्रल पिलर्स पर टेस्टिंग ब्लास्ट किए गए। इनमें अशाजनक परिणाम मिलने पर शनिवार को ही बिल्डिंग धराशायी करने का निर्णय लिया गया। पहले साउथ जोन को धमाके के साथ गिरा दिया गया। इसके बाद नॉर्थ जोन ब्लॉक में डेटोनेटर फिट करने का काम शुरू कर दिया गया है। कुछ समय बाद ही नॉथ जोन को भी धमाके के साथ ध्वस्त कर दिया गया।