शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। जिला कलेक्टर में जयपुर शहर में आठ और ग्रामीण क्षेत्र में दो लोगों के मरने की पुष्टि की है। कलेक्टर नवीन महाजन ने बताया कि भारी बारिश के बाद शहर में 38 हजार फूड पैकेट बांटे गए। वहीं 120 टैंकरों के जरिए शहर में स्वच्छ पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कटाव को रोकने के लिए जगह-जगह बीस हजार मिट्टी के कट्टे लगाए गए। मलबा हटाने के लिए 24 जेसीबी मशीने लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नौ टीमों का गठन किया गया है। हालांकि गुरुवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी या नहीं, इसका फैसला अभी नहीं किया गया है।