सांगानेर में गिर गया निर्माणाधीन मकान
बारिश से सांगानेर में खासी तबाही हुई। यहां एक निर्माणाधीन मकान गिर गया। डेयरी धंस गई। साथ ही अमानीशाह के नाले में पानी का तेज बहाव आने से लोगों में दहशत फैल गई। जब हमारी टीम सांगानेर पहुंची तो पता चला कि जगह जगह मैनहॉल खुले होने से भी लोगों की जान पर बन आई। मूसलाधर बरसात से कच्ची बस्तियों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। भट्टा बस्ती में कच्चे घरों पर दीवार गिरी तो दो मर गए। कुछ लोग बह भी गए। सामान बह गया। झालाना कच्ची बस्ती जल मग्न हो गई। जवाहर नगर कच्ची बस्ती में तो हाल और भी बुरे रहे। लोगों के पास खाने को राशन नहीं है। बेटी के दहेज के लिए रखा सामान तक बारिश के पानी में बह गया।
Leave a Reply