युवा लेखक, युवा प्रकाशक। ऐसा देखने को कम ही मिलता है। लेकिन अब शहर की पब्लिकेशन इंडस्ट्री में युवाओं का भी प्रवेश हो गया है। रविवार को यहां जवाहर कला केन्द्र में पारलैंस पब्लिशर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें बताया गया कि 25 जुलाई को वे दो किताबों के साथ पब्लिकेशन इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। रितेश, अमन और पंकज, ये तीन इक्कीस बाइस साल के नौजवान हैं और उत्साह से लबरेज। इन्होंने अंग्रेजी के लेखक नित्यप्रकाश और हिन्दी के लेखक अमित शर्मा की पुस्तक प्रकाशित की हैं। लिटिल लखनऊ और सारे जहां से अच्छा का विमोचन बुधवार की शाम होटल वेस्टा मोर्या पैलेस में होगा।
Add Comment