आपने बहुत से विवाह देखे होंगे। आजकल सामूहिक विवाहों का भी चलन है। लेकिन रविवार को शहर में एक खास सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन हुआ। यहां खासाकोठी पर हुए इस विशेष समारोह में निशक्तजन परिणय सूत्र में बंधने के लिए एक दूजे से मिले। राजधानी में रविवार को निशक्तजनों का विवाह परिचय सम्मेलन हुआ। परिचय के बाद 11 निशक्त युवक-युवती ने जीवन साथी बनना तय किया। फै मेली डिस्कशन के बाद ये एक-दूसरे के हम सफर बन जाएंगे। नुपूर संस्था ने इन निशक्तजनों को जीवनसाथी तलाशने में मदद की।