Site icon

भाजपा ने लगाया आरोप

एक दिन पहले सीबीआई ने पूर्व मंत्री गुलाब चंद कटारिया से पूछताछ की थी। अब इस पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस का कहना है कि यदि गलत किया है तो परिणाम तो भुगतने ही होंगे।  तो वहीं भाजपा विरोध के तेवर में है। कुल मिला कर तुलसी प्रजापत एनकांउटर मामले में पूर्व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया से हुई सीबीआई की पूछताछ पर राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी नेता इस प्रकरण में कटारिया को निर्दोष बताकर कांग्रेस पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस पुराने मामलों में सीबीआई का इस्तेमाल कर भाजपा नेताओं को फंसाना चाहती है।


Exit mobile version